Pages

Tuesday, 28 November 2017

Two Phase & Three Phase System

पोलिफेज प्रणाली:-
यदि एक से ज्यादा फेज इलैक्ट्रिकल प्रणाली में प्रयोग में लिये जाये तो उसे  पोलिफेज प्रणाली कहते है।

TwoPhase System-



2 Phase system में Phase उत्पन्न करने के लिए alternator में Armature पर दो Winding इस प्रकार से की जाती है की वे एक दुसरें से 900 Electrical Angle पर स्थापित हो और उसे चुम्बकीय क्षैत्र में घुमाया जाये तो दोनों coil में उत्पन्न हाने वाला ई एम एफ का अधिकतम मान एवं आवृति समान होती है।











3 Phase System-

यदि किसी Alternator में 3 फेज प्रणाली के लिए 3 वाईडिंग को इस प्रकार से जोडा जाता है कि वे एक दुसरे से 1200&1200 electrical Angle पर स्थापित हो और उनको किसी चुम्बकीय क्षैत्र में घुमाया जाये तो तीनों ही Coils  में उत्पन्न ई एम एफ का अधिकतम मान एवं आवृत्ति समान उत्पन्न होता है।