Pages

Rectifiers And Converters Quiz

अभ्यास प्रश्न:-
1. AC को DC में बदलने के लिए निम्न में से प्रयोग में लिये जाते है ?
(अ) दिष्टकारी (Rectifier)
(ब) मोटर जनरैटर सेट (Motor Generator set)
(स) रोटरी कनर्वटर (Rotery Converter)
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर - (द)

2. डी सी प्रणाली का अनुप्रयोग है ?
(अ) आर्क वैल्डिग (Arc Welding)
(ब) बैटरी चार्जिग (Battery Charging)
(स) इलैक्ट्रोप्लेटिंग (Electroplating)
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर - (द)

3. एक सिंगल फेज रोटरी कनर्वटर (Rotary Converter) में स्लिीप रिंगों (Slip Rings) की संख्या होती है ?
(अ) दो
(ब) तीन
(स) चार
(द) शून्य
उत्तर - (अ)

4. निम्न में कौनसा विपरित कार्यप्रणाली का होता है ?
(अ) दिष्टकारी (Rectifier)
(ब) मोटर जनरैटर सेट Motor Generator Set)
(स) रोटरी कनर्वटर (Rotary Converter)
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर - (स)

5. बडे पैमाने पर ए सी से डी सी में पांवर को परिवर्तीत करना हो तो प्रयोग करेगें ?
(अ) मरकरी आर्क रेक्टिफायर (Mercury Arc Rectifier)
(ब) मोटर जनरैटर सेट (Motor Generator Set)
(स) रोटरी कनर्वटर (Rotary Converter)
(द) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर - (अ)

6. एक रोटरी कनर्वटर प्रचालित होता है ?
(अ) कम शक्ति गुणांक पर (At Low Power Factor)
(ब) अधिक शक्ति गुणांक पर (At maximum power factor)
(स) शून्य शक्ति गुणांक पर (At Zero power factor)
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (ब)

7. एक ही साईज के डी सी जनरैटर की अपेक्षा रोटरी कनर्वटर में I2R हानियां होती है ?
(अ) दुगनी
(ब) तिगनी
(स) कम
(द) बराबर
उत्तर - (स)

8. एक मरकरी आर्क रेक्टिफायर (Mercury Arc Rectifier) में धनात्मक आयन किस की और आकर्षित होते है ?
(अ) एनोड (Anode)
(ब) कैथौड (Cathode)
(स) अ व ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (ब)

9. निम्न में से कौनसी युक्ति डी सी को ए सी में नहीं बदल सकती है ?
(अ) मरकरी आर्क रेक्टिफायर (Motor Arc Rectifier)
(ब) मोटर जनरैटर सेट (Motor Generator Set)
(स) रोटरी कनर्वटर (Rotary Converter)
(द) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर - (अ)

10. मरकरी आर्क रेक्टिफायर (Mercury Arc Rectifier) में एनोड से कैथोड की और प्रवाह होता है ?
(अ) इलैक्ट्रॉन (Electron)
(ब) आयन (Ion)
(स) अ व ब दोनों
(द) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर - (ब)

11. मरकरी आर्क रेक्टिफायर में एनोड सामान्यत बना होता है ?
(अ) तांबा
(ब) एल्युमिनियम
(स) ग्रेफाईट
(द) टंगस्टन
उत्तर - (स)

12. रोटरी कनवर्टर (Rotary Converter) का आर्मेचर (Armature) किस गति पर घुमता है ?
(अ) तुल्यकालिक गति से कम
(ब) तुल्यकालिक गति से अधिक
(स) तुल्यकालिक गति पर
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (स)

13. फुल वेव रैक्टिफायर बनाने के लिए किस विधि का उपयोग किया जाता है ?
(अ) ब्रिज (Bridge)
(ब) सेन्टर टेप (Center Tape)
(स) अ व ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (स)

14. डी सी (DC) को ए सी (AC) में बदलने वाली मशीन को कहते है ?
(अ) इनर्वटर (Inverter)
(ब) कनर्वटर (Converter)
(स) मोटर (Motor)
(द) ट्रांसफार्मर (Transformer)
उत्तर - (अ)

15. एकल कला रोटरी कनर्वटर (Rotary Converter) में स्लीपरिंगों (Sliprings) की संख्या होती है ?
(अ) दो
(ब) तीन
(स) चार
(द) छः
उत्तर - (अ)

16. निम्न में से किसकी रिर्वस कार्यप्रणाली है ?
(अ) मोटर जनरैटर सैट (Motor Generator Set)
(ब) रोटरी कनर्वटर (Rotary Converter)
(स) मोटर कनर्वटर (Motor Converter)
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर - (ब)

17. एक रोटरी कनर्वटर (Rotary Converter)  में आर्मेचर धारा का प्रकार होता है ?
(अ) डी सी
(ब) ए सी
(स) आंशिक डी सी व आशिक ए सी
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (स)

18. मरकरी आर्क रेक्टिफायर (Mercury Arc Rectifier) में धनात्मक आयन किसकी और आकर्षित होते है ?
(अ) एनोड
(ब) कैथोड
(स) अ व ब दोनो
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (ब)

19. निम्न में से किस उपकरण में डी सी (DC) की आवश्यकता होती है ?
(अ) टेलिफोन
(ब) रिले
(स) टाईम स्वीच
(द) उपरोक्त सभी
उत्तर - (द)

20. किसी मोटर कनर्वटर(Motor Converter) से अधिकतम कितनी डी सी (DC) वोल्टेज प्राप्त की जा सकती है ?
(अ)100 से 200
(ब) 200 से 300
(स) 1700 से 2000
(द) 1000 से 1200
उत्तर - (स)