Pages

Tuesday, 28 November 2017

Poly Phase Terms

Phase Voltage :- किसी एक फेज और Neutral के बीच नापी गई Voltage, Phase Voltage कहलाती है। इसे Vph से दर्शाया जाता है।

Phase Current :-किसी भी एक फेज winding  में बहने वाली धारा को phase current  कहते है। इसे Iph से दर्शाया जाता है।

Line Voltage :-किसी भी दो फेज के बीच नापी गई Voltage, Line Voltage  कहलाती है। इसे VL से दर्शाया जाता है।

Line Current :-किसी Line  में बहने वाली धारा को Line Current  कहते है। इसे IL से दर्शाया जाता है।

Balanced Load :- यदि तीन फेज प्रणाली में तीनों Phase  पर Line Current और PF का मान बराबर हो तो उसे Balanced Load कहते है।

Unbalanced Load :- यदि तीन फेज प्रणाली में तीनों Phase पर Line Current और PF का मान अलग अलग हो तो उसे Unbalanced Load कहते है।

Phase Power :- किसी भी System में Phase और Neutral के बीच नापी गई Power Total Power कहलाती है।

Total Power :- किसी भी System में तीनों phases  के बीच नापी गई Power, Total Power कहलाती है।