Magnetic Terms-



Magnetic Line of force - वे चुम्बकीय रेखाऐं (Magnetic Lines) जो किसी चुम्बक छड के अन्दर साउथ (South) से नोर्थ (North) की और तथा चुम्बक छड के बाहर नोर्थ (North) से साउथ (South) की और गति करती है चुम्बकीय बल रेखाऐं (Magnetic Lines of force) कहलाती है।
Magnetic Flux - कुल चुम्बकीय रेखाऐं (Magnetic Lines) जो किसी चुम्बक के पोल से निकलती है चुम्बकीय फलक्स (Magnetic Flux) कहलाती है इसे ɸ से दर्शाया जाता है। इसका मात्रक वैबर (Weber) या मैक्सवैल (Maxwell) है तथा इसे Wb से दर्शाया जाता है।
या जहां से चुम्बकीय लाईन (Magnetic Lines) अन्दर या बाहर जाती है मैग्नेटिक पोल (Magnetic Pole) कहलाते है।
या चुम्बक का वह किनारा जहां पर अधिक चुम्बकीय बल रेखाऐ (Magnetic Lines of force) होती है।
Magnetic Axis- एक छड चुम्बक के दोनो पोलों का मिलाने वाली काल्पनिक सीधी रेखा मैग्नेटिक अक्ष (Magnetic Axis) कहलाती है।
1Weber= 108Maxwell
या
1Weber= 108lines
Magnetic Flux Density - किसी पदार्थ के लम्बवत प्रति ईकाई क्षैत्रफल से गुजरने वाली लाईनों को चुम्बकीय फलक्स घनत्व कहते है। इसे B से दर्शाया जाता है, इसका मात्रक वैबर/वर्ग मीटर या टैसला है तथा इसे Wb/m2
से दर्शाया जाता है।
B=ɸ/a
यहां -
B= चुम्बकीय फलक्स घनत्व Wb/m2 में
ɸ= चुम्बकीय फलक्स Wb में
a= चुम्बकीय बल रेखा के लम्बवत तल का
क्षै़त्रफल m2 में
Magnetic Field - चुम्बक के चारों और का वह क्षैत्र जहां तक चुम्बकीय रेखाओं का प्रभाव होता है चुम्बकीय क्षैत्र कहलाता है।
Fm= N I
यहां-Fm=चुम्बकत्व वाहक बल, A-T
N=क्वायल में टर्नों की संख्या
I=विधुत धारा, ऐम्पियर में
Magnetic Field Strength - किसी चुम्बकीय क्षैत्र में किसी बिन्दू पर रखे ईकाई ध्रुव पर लगने वाले चुम्बकीय बल को चुम्बकीय क्षैत्र सामर्थ्य कहते है। इसे H से दर्शाया जाता है। इसका मात्रक एम्पियर टर्न/मीटर (AT/m ) है।
H=Fm/l
(Fm=NI)
H=NI/l
यहां-
H=चुम्बकीय क्षैत्र तीव्रता, A-T/mFm=चुम्बकत्व वाहक बल, A-T
N=क्वायल में घेरों की संख्या
I=विधुत धारा, ऐम्पियर में
l=कुण्डली की लम्बाई, मीटर में