Pages

Wednesday, 15 November 2017

Electrician Tools

Steel Rule- इसकी लम्बाई प्रायः 15, 30 सेमी की होती है। इसका अल्पतमांक 0.5 मिमी होता है। इसका उपयोग तारों, औजारों, जॉब्स, बोल्ट्स एवं सर्किट बोर्ड में प्रयुक्त अवयवों आदि की लम्बाई मापने के लिए किया जाता है ।

Micrometer- माइक्रोमीटर द्वारा तारों का व्यास ज्ञात किया जाता है। इसके द्वारा 1 मिमी के 100वें भाग तक मापा जा सकता है, जिस तार का व्यास लेना है उसे स्पिण्डल तथा सर्फेस के बीच रखकर घुमाते हैं, जिस माप पर तार सही प्रकार से फिट हो जाता है वह माप माइक्रोमीटर के स्केल पर पढ़ लेते हैं। 

Wire Gauge- इसके द्वारा भी सुपर इनेमल तारों या केबिल्स का व्यास ज्ञात किया जाता है। इसके चारों ओर
परिधि पर slot कटे होते है, जिन पर नम्बर लिखे होते हैं। उनमें तारें को डालकर उसकी गेज ज्ञात कर लेते हैं। जिस स्लॉट मे तार ठीक से फिट हो जाता है, वही उसका गेज नम्बर होता है। इसी प्रकार धातु की चादरों की मोटाई भी ज्ञात की जाती है।






Plumbob-इसका प्रयोग उर्ध्वाधर रेखा खींचने या ऊर्ध्व रेखा का परीक्षण करने में किया जाता है इसकी नीचे तली में नोंक होती है।








Soldering Iron-इलेक्ट्रॉनिकस एवं इलेक्ट्रीकल परिपथों के विभिन्न अवयवों को सोल्डर करने के लिए सोल्डरिंगआयरन का प्रयोग किया जाता है। सोल्डरिंग आयरन, सोल्डर को पिघलाने के लिए ऊश्मा उत्पन्न करता है। सोल्डरिंग आयरन में ऊश्मित धातु टिप एवं इन्सुलेटिड हैडिल होता है। वैद्युतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक कार्यों के लिए 15 से 35 वाट तक के सोल्डरिंग आयरन प्रयोग किए जाते हैं। सोल्डरिंग पात्र व कड़छी  

Conduit Die Set-कण्ड्यूट वायरिंग करते समय कण्ड्यूट पाईप मंे चूड़ी डालने हेतु डाई सैट का उपयोग होता है। स्टॉक कास्ट आयरन का बना होता है व डाई, हार्ड कार्बन स्टील की बनी होती है। इसे घुमाने के लिए दोनों साइडों में पाइप के हैण्डिल लगे होते हैं।

Ratchet Brace Drill Machine-इसका प्रयोग लकड़ी की जॉब में बड़े आकार का छिद्र करने के लिए किया जाता है। अलग अलग आकार के छिद्र करने के लिए इसमें विभिन्न प्रकार के औगर बिट्स प्रयोग किए जातें हैं। छिद्र करने के लिए, इसमें प्रेस नोब लगा हुआ होता है, जिसे पकड़कर आवश्यकतानुसार  दाब डालते हुए घुमाया जाता है।



Electric Drill Machine-लकड़ी या धात्विक वस्तुओं में छिद्र करने के लिए छोटी इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन प्रयोग
की जाती है। यह छोटे आकार की 8 मिमी बिट क्षमता वाली मशीन होती है। इस प्रकार की मशीन में ड्रिल-बिट को कसने के लिए चक ‘की’ प्रयोग की जाती है।





Scissors-इसका प्रयोग कपड़ा, धागा, व ऐम्पायर कपड़ा आदि काटने के लिए किया जाता है। सामान्यतः मैकेनिक 15-20 सेमी लम्बी कैंची का प्रयोग करते हैं।



Vice-यह जॉॅब को मजबूती से पकड़ने वाला औजार है। भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए पृथक-पृथक प्रकार की वाइसें
प्रयोग की होती है; जैसे- बैंच-वाइस, पाइप-वाइस, पिन-वाइस, हैण्ड-वाइस, लैग-वाइस, लाइन वाइस आदि। इनके जबड़े की लम्बाई के अनुसार इनकी विभिन्न साईज होती है। सामान्यतः कार्यों के लिए 10 सेमी जबड़े वाली बेंच-वाइस तथा 6 सेमी व्यास क्षमता वाली पाइप-वाइस की आवश्यकता होती है। इसमें वाइस जॉब को स्पिण्डल की सहायता से जबड़ों के बीच में जकड़ दिया जाता है।